×

रेस्टारेन्ट व्यापारियों को लाॅकडाउन के समय से परेशानी

समस्याओ को लेकर दिया ज्ञापन
 
 
लाॅक डाउन का समय रात्रि 9 बजे से बढ़ाकर 11 बजे किये जाने की मांग की गई

उदयपुर 29 जुलाई 2020। उदयपुर रेस्टोरेन्ट व्यापार संघ की ओर से आज एडीएम सिटी से मिलकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जिसमें लाॅक डाउन का समय रात्रि 9 बजे से बढ़ाकर 11 बजे किये जाने की मांग की गई।

रेस्टोरेन्ट संचालक दीपेश हेमनानी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा हाल ही में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में लाॅक डाउन का समय रात्रि 10 बजे से घटाकर 9 बजे और दुकानें बंद करने का समय 8 बजे कर दिया। 

रेस्टोरेन्ट में खाने का कार्य रात्रि 8 बजे बाद ही प्रारम्भ होता है क्योंकि ग्राहक रात्रि बजे अपने कार्य से निवृत्त होने के बाद ही रेस्टोरेन्ट में खाना खाने आते है। ऐसे में यदि यह समय नहीं बढ़़ाया गया तो छोटे-मोटे रेस्टोरेन्ट संचालकों पर जबरदस्त आर्थिक संकट आ जायेगा। पहले से ही व्यापारी गत 3 माह से आर्थिक संकट से जूझ रहे है। 

रेस्टोरेन्ट में बेरोजगारों को रोजगार मिला हुआ है और ऐेसे में यदि समय नहीं बढ़़ाया जाता है तो उनके रोजगार पर संकट आ जायेगा। इस अवसर पर अमन असनानी, मनप्रीतसिंह बाला, पुष्कर साहू आदि मोजूद थे।