×

केपीएम मोटर्स ने लॉन्च किया रॉयल एनफील्ड का सुपर मीटियर 650 मॉडल 

उदयपुर के पहले पिस्टल शूटर ने किया इसका उद्घाटन

 

रॉयल एनफील्ड के केपीएम मोटर्स शोरूम ने फाइनली अपनी ऑल न्यू क्रूजर मोटरसाइकिल सुपर मीटियर 650 (Super Meteor 650) से आखिरकार पर्दा उठा दिया। ये देखने में काफी हद तक बजाज एवेंजर से मिलती-जुलती नजर आती है। इसका उद्घाटन उदयपुर के नेशनल पिस्टल शूटर दीपक शर्मा व उनकी पत्नी डॉक्टर बलदीप कौर शर्मा ने किया वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बाइक का शुभारंभ कर अपने हाथों से 2 ग्राहकों को उनकी गाड़ी की चाबी सौंपी। 

दीपक शर्मा उदयपुर के पहले ऐसे नेशनल पिस्टल शूटर है। जिन्होंने नेशनल क्वालीफाइंग किया है। वह अपने बाइक रेसिंग के करियर में भी 3 साल लगातार चैंपियन रह चुके है। उन्होंने मीटीयर 650 बाइक की तारीफ करते हुए कहा की यह रॉयल एनफील्ड का अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल है।

बाइक के फीचर    

सुपर मीटियर 650 में 1,500 मिमी के लंबे व्हीलबेस के साथ एक लो-प्रोफाइल दिया गया है। जिसका डिजाइन मीटियर 350 की तरह ही है लेकिन यह ज्यादा प्रीमियम और दिखता है। बाइक के दो वेरिएंट हैं। जिनमें स्टैंडर्ड और टूरर शामिल हैं। टूरर ट्रिम में एक लंबी विंडस्क्रीन, एक पिलर बैकरेस्ट, ड्यूल सीट्स, पैनियर, एक टूरिंग हैंडलबार और बड़े फुटपेग जैसे कई आराम-बढ़ाने वाले बिट्स मिलते हैं। 

इंजन और पावर

इंजन इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के समान 648CC, पैरेलल-ट्विन मोटर है। हालांकि, बिजली उत्पादन 46.2BHP पर थोड़ा कम है जो 7,250RPM पर आता है । जबकि टॉर्क आउटपुट पहले की तरह 52NM है।  साइकिल के पुर्जों के लिए, सुपर मीटियर 650 बाइक 19-16-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है।  जो 43 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क और ड्यूल स्प्रिंग्स मिलते हैं।  ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 320mm का डिस्क और रियर में 300mm का रोटर है। फीचर की बात करें तो यह मोटरसाइकिल एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। जो मीटियर 350 में मौजूद यूनिट की तरह दिखता है। इसके अलावा, मुख्य क्लस्टर के साथ आरई का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है।  जहां हेडलैंप और टेल लैंप में एलईडी शामिल हैं, वहीं टर्न इंडिकेटर्स में पारंपरिक बल्ब दिए गए हैं।