राज्य स्तरीय 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू
खादी एवं ग्रामोद्योग की सजी 75 दुकानें
उदयपुर। राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा आयोजित की जा रही 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज से टाउनहाॅल में प्रारम्भ हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा थी जबकि अध्यक्षता कौशल्या पालीवाल ने की।
इस अवसर पर कविता वर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के गंभीर संकट के बाद पहली बार राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी के प्रारम्भ होने से जहाँ खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री में पुनःबढ़त देखने को मिलेगी वहीं रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
प्रदर्शनी संयोजक एवं समिति सचिव रामजी लाल वर्मा ने बताया कि इस 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न स्थानों की खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयां भाग ले रही है। प्रदर्शनी में जनता को सूती खादी में कोटिंग व शर्टिंग, दरी, चद्दर, खेश, जाजम, रेजा सलवार सूट, दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, टोंक की दरी फर्श, उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स शाॅल, कार्डिगन, सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्क, टसर पेपर सिल्क, सिल्क मूंगा बाफता, प्रिन्ट एवं बोर्डर सिल्क, रशमी बोर्डर, प्लेन सिल्क, ग्रामोद्योग उत्पादों में दक्षिण भारत के जूट के पायदान, महिला मण्डल के उत्पाद, अचार, मसाले, पापड़, नमकीन, शेम्पू, अगरबत्ती, बांस के आकर्षक उत्पाद, हस्त शिल्प के उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि खादी वस्त्र उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं द्वारा राज्य एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई छूट देय होगी। प्रदर्शनी में खादी की 60 एवं ग्रामोद्योग की 15 दुकानें सज रही है।
इस अवसर पर धापूबाई पालीवाल, अंजना श्रीमाली, डी.पी.श्रीवरास्तव, मंजू टेलर, डाॅ. संगीता वर्मा मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन संकल्प खादी ग्रामोद्योग संस्थान की अध्यक्ष डाॅ. संगीता वर्मा ने किया।