×

उदयपुर के डाकघर जुड़े कोर-बैंकिंग से, उपभोक्ताओं को होगा लाभ

13 जिलों के सभी 420 विभागीय डाकघरों को कोर-बैकिंग नेटवर्क से जोड़ा

 
डाकघर का प्रत्येक खाताधारक अपने खाते का परिचालन अन्य डाकघर से भी करा सकेगा

डाक विभाग के राजस्थान परिमंडल में जयपुर, जोधपुर को पछाड़ते हुए डाक विभाग ने उदयपुर सहित 13 जिलों के सभी 420 विभागीय डाकघरों को शत-प्रतिशत कोर-बैकिंग नेटवर्क से जोड़ दिया है। अब आमजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस सुविधा से आमजन का फायदा होगा। अब तकनिकी के इस नए युग में बैंकों व अन्य वित्तिय संस्थानों के तरह ही डाकघर काम करते नजर आएंगे।

विभाग की ओर से डाकघर बचत बैंक सेवाओं व अन्य कई उत्पादों के लिए सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ने के लिए एक विशेष मुहिम जुलाई में शुरु की थी, अगस्त में इसे पुरा कर लिया गया। डाक विभाग ने राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़ जिले के 420 डाकघरों को कोर-बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।

उपभोक्ता कोर बैंकिग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। डाकघर का प्रत्येक खाताधारक अपने खाते का परिचालन अन्य डाकघर से भी करा सकता है। प्रत्येक डाकघर में तत्काल प्रभाव से लेन देन की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके साथ ही एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाने की सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी।