सिंगल विंडो योजना के तहत अजमेर रेल मंडल से सबंधित व्यापारी सिर्फ एक नंबर पर डायल कर परिवहन कर सकते है माल
उदयपुर 6 अगस्त 2020 । रेलवे द्वारा माल यातायात बढ़ाने के लिए व्यापार विकास इकाइयों (बिज़नेस डेवेलपमेंट यूनिट) की स्थापना की गयी है | मंडल स्तर पर व्यापार विकास इकाइयों से माल लदान से संबंधित सभी मुद्दों / प्रस्तावों के लिए एकल खिड़की (सिंगल विंडो) योजना अपनाई गयी है जिसके अन्तर्गत अजमेर रेल मंडल से सबंधित व्यापारी सिर्फ एक नंबर (9001196900) पर डायल कर अपना माल भेज अथवा मंगा सकेंगे । अजमेर मंडल के व्यापार विकास इकाई समन्वयक के संपर्क नंबर 9001196900 से संपर्क किया जा सकता है।
अजमेर मंडल पर इस यूनिट में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल के नेतृत्व में परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल किये गए है।
व्यवसायी, उद्योगपति, एजेंसियां और कम्पनियां सीधे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह मीणा मोबाइल- 9001196900 से संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यापारी निरन्तर अपने सुझाव व समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर सकते है, जिनके तुरंत समाधान पश्चात् उनका माल रेलवे द्वारा भेजा और मंगाया जा सकेगा |