माइंनिग इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से वर्चुअल बैठक आयोजित
110 से अधिक खनन अभियंताओं, शिक्षाविदों एवं खनन विद्यार्थियों ने भाग लिया
इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अरुण कोठारी एवं माइनिंग इंजीनियरस एसोसिएशन राजस्थान उदयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष एस एस राठौड़ ने भारत की पहली दो खनन अभियंता एवं फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर महिला अधिकारियों सुश्री योगेश्वरी राने एवं सुश्री संध्या रकस्थला का सम्मान दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर किया।
उदयपुर। इंडियन माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन उदयपुर चेप्टर ने आज वेदांता की साउथ अफ्रीका स्थित खेम्बसबर्ग जिंक माइन का वर्चुअल विजिट का आयोजन किया गया जिसमें 110 से अधिक खनन अभियंताओं, शिक्षाविदों एवं खनन विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वेदांता जिंक इंटरनेशनल, साउथ अफ्रीका के बिजनेस हेड एल एस शेखावत द्वारा उदयपुर से एवं उनके टीम के सदस्य माईन प्लानर जयमूर्ती, प्रोजेक्ट हैड तरुण श्रीमाली, मिल हैड प्रफुल रस्तोगी ने दक्षिण अफ्रिका से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिंक के भंडारों एवं उनके गवेषण, खदान की कार्यविधि, कंसंट्रेटर प्लांट, टेलिंग डेम, पर्यावरण, सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम एवं वहां खदान प्रबंधन की मुख्य मुख्य बातों से अवगत कराया।
शेखावत ने बताया कि वर्तमान में इस खदान से प्रतिवर्ष 4 मिलीयन टन प्रति वर्ष का उत्पादन हो रहा है। इस खदान में आधुनिकतम मशीनों एवं कई आधुनिक सिस्टम्स का उपयोग करते हुए खनन किया जा रहा है। यह पूरी तरह से आधुनिक एवं उच्च स्तरीय मशीनीकृत खदान है इसके लिए विश्व की सबसे अच्छी संस्थाओं से सहयोग लिया गया है।
खदान में सुरक्षा के लिए वर्ल्ड क्लास प्रबंध किए गए हैं, साथ ही साथ यह एनवायरमेंट प्रोटेक्शन के लिए कई कदम उठाए गए हैं। शेखावत ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में पर्यावरण को लेकर उद्यमी, आमजन एवं संबंधित विभाग सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं तथा जागरूक हैं। दक्षिण अफ्रीका का खनन उद्योग विश्व विख्यात है जहां उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में खनन उद्योग आय का मुख्य स्रोत हैं। प्रेजेंटेशन के अंत में प्रश्न -उत्तर काल के दौरान शेखावत ने सभी प्रश्नों का उत्तर प्रभावी रूप से देकर सभी को संतुष्ट किया।
इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अरुण कोठारी एवं माइनिंग इंजीनियरस एसोसिएशन राजस्थान उदयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष एस एस राठौड़ ने भारत की पहली दो खनन अभियंता एवं फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर महिला अधिकारियों सुश्री योगेश्वरी राने एवं सुश्री संध्या रकस्थला का सम्मान दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर किया। दोनों महिला खनन अभियंताओं का सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देकर अभिनंदन किया ।
एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार वशिष्ठ ने मुख्य वक्ता एल एस शेखावत एवं दोनों महिला खनन अभियंताओं का परिचय करवाया। एसोसिएशन के सचिव एमएस पालीवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईसी गुप्ता ने इससे पहले सभी का स्वागत करते हुए एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में बताया तथा दक्षिण अफ्रीका की खनन की विशेषताओं से अवगत कराया।