उदयपुर संभाग के अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों की कार्यशाला सम्पन्न
उदयपुर के ग्रांड फ़तेह होटल में सम्पन्न हुई कार्यशाला
उदयपुर 1 जून 2024। नेशनल एवं राज्यस्तरीय अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों के फेडरेशन के तत्वावधान में उदयपुर संभाग के 7 अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों के अघ्यक्ष संचालक, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्य शाला होटल ग्रांड फतेह में सम्पन्न हुई।
उस इस कार्यशाला में आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक, सिरोही, भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, दी उदयपुर महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक, दी उदयपुर अरबन का ऑपरेटिव बैंक एवं दी राजसमंद अरबन को-ऑपरेटिव बैंको के अघ्यक्ष संचालक, मुख्य कार्यकारी अधिकारियो के साथ साथ नेशनल फेडरेशन अध्यक्ष लक्ष्मीदास, राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन पराशर भी पूरी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण हेतु विशेष रुप से पुणे से भारतीय रिज़र्व बैंक के उप महाप्रबंधक मुरली कृष्ण एवं जयपुर से भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक प्रबंधक हरीश भी उपस्थित रहे।
नेशनल फेडरेशन अध्यक्ष लक्ष्मीदास, राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन पराशर के साथ नेशनल फेडरेशन सलाहकार सुभाष गुप्ता एवं राजस्थान फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल शर्मा ने दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक एवं दी उदयपुर महिला समृद्धि को-ऑपरेटिव बैंक का विज़िट भी
किया।
सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने बैंकों में काॅर्पोरेट गर्वनेन्स, अनुपालना एवं व्यवसाय में वृद्धि का संकल्प लिया।