×

उदयपुर में धूमधाम से मनाया 75 वां स्वाधीनता दिवस

प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 

उल्लेखनीय कार्यों के लिए 57 व्यक्ति-संस्था सम्मानित

उदयपुर, 15 अगस्त 2021। स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर जिले के प्रभारी एवं परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभागीय मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने मेवाड़ की भूमि को प्रणाम करते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज की दिन देश के लिए गौरव का दिन है और पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर उन्होंने सभी देश-प्रदेशवासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा कोरोना प्रबंधन के लिए किए गये प्रसायों को सराहा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना से निपटने एवं बचाव व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करते हुए देश के लिए एक मॉडल प्रस्तुत किया है। राजस्थान सरकार कोरोना प्रबंधन में अव्वल रही है। इसका श्रेय जाता है यहां के मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम एवं सभी प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे केन्द्र की हो या राज्य की, ऐसी आपदाओं से निपटने एवं समेकित विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना जरूरी है।

समारोह दौरान प्रभारी मंत्री ने पुलिस की परेड का निरीक्षण किया। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 57 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

नृत्य-नाटिका से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना व टीकाकरण का संदेश:

समारोह में भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। केन्द्र के निदेशक डॉ. लईक हुसैन के निर्देशन में तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्य-गीत के माध्यम से कोरोना टीकाकरण का महत्व बताया व टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते इसका लाभ लेने का संदेश दिया गया। नृत्य और नुक्कड़ नाटक की मनोहारी प्रस्तुति की मौजूद अतिथियों और शहरवासियों ने सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन व रागिनी पानेरी ने किया। रेजीडेंसी सी.सै.स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोरोना वॉरियर्स के विशेष ब्लॉक:

समारोह स्थल पर उदयपुर के कोरोना वॉरियर्स के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया गया। कोरोना काल मे चिकित्सा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग व नगर निगम के अधिकारी-कार्मिक जो नियमित कोरोना वॉरियर्स के रूप् में सेवाएं दे रहे है, के सम्मानस्वरूप आभार प्रदर्शन के लिए यह विशेष ब्लॉक बनाया गया जिसमें प्रत्येक विभाग से 10-10 कोरोना वॉरियर्स बैठे।

शहीद अभिनव नागौरी के पिता का अभिनंदन

समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने देश सेवा करते शहीद हुए उदयपुर के लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द नागौरी का अभिनंदन किया। उन्होंने श्री नागौरी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

ल्लेखनीय कार्यों के लिए 57 व्यक्ति-संस्था सम्मानित

समारोह में प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, खेरवाड़ा एसडीओ प्रमोद सिरवी, आरटीओ प्रकाशसिंह राठौड़, चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ. शंकरलाल बामनिया, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, नगर निगम पार्षद हितांशी शर्मा, गोगुंदा बीडीओ जितेन्द्रसिंह राजावत, झल्लारा बीडीओ प्रवीण कुमार गुप्ता, एबीडीओ जिलापरिषद लोकेश वैष्णव, लेखाधिकारी मयंक व्यास, तहसीलदार निर्वाचन मोहनलाल स्वर्णकार, उपतहसीलदार झाड़ौल सुरेश मेहता, सीनियर प्रोफेसर आरएनटी डॉ.विक्रम बेदी, औषधि नियंत्रण अधिकारी धीरज शर्मा व कुलदीपसिंह यदुवंशी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अंशुल मट्ठा, सर्वलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अक्षय व्यास, यूआईटी के एईएन आशीष कुमावत, लोक कला मंडल निदेशक डॉ. लईक हुसैन, एमबी के नर्सिंग अधीक्षक डॉ. दिनेश चंद्र गुप्ता, उप कारापाल हेमंत सालवी, फोटोग्राफर एवं डिज़ाईनर प्रो. महेश शर्मा, सहायक कोषाधिकारी हेमंत कुमार सूर्यवंशी, व्याख्याता गौतम जैन, आरआई भुवाणा नंदलाल जोशी, पत्रकार सुभाष शर्मा, पत्रकार संतोष कुमार शर्मा व पत्रकार मोहम्मद आमिर शेख का सम्मान किया।
 

इसके साथ ही मातासूला उमावि प्राध्यापक विजेन्द्र कुमार, आरएनटी मुख्य नर्सिंग अधीक्षक तारा सालवी, संभागीय आयुक्त कार्यालय के स्टेनोग्राफर विनोद गहलोत, एसपी ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपालसिंह राव, एसपी ऑफिस के वरिष्ठ सहायक तेजेंद्र सिंह, संभागीय आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ऐश्वर्य सिंह डोडिया, कालारोही शारीरिक शिक्षक किशन सोनी, सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेश त्रिपाठी, अध्यापक हितेश जारोली, रोवर स्काउट शब्बीर अली, गिर्वा एएनएम पुष्पा जैन, अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद जैन, आरएनटी नर्सिंग ट्यूटर बिंदु अल्फोज, आरएनटी नर्स शाहिन बानो, जिला एवं सेशन न्यायालय के लिपिक ग्रेड 1 चंद्रशेखर टेलर व प्रोसस सर्वर गोपीलाल मेघवाल, कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक धाबाई, केवी के खिलाड़ी आदित्य कुमार, सेंट ग्रीगोरियस की खिलाड़ी चेष्टा खोईवाल, बरोठी मिलान की साथिन ललिता देवी सालवी, डीएफओ कार्यालय की वन रक्षक अमृता राठौड़, ओड़ो की पारड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता रेणु मोड़, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक कैलाश मेनारिया, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सहायक कर्मचारी शंकरलाल गमेती, खेरवाड़ा की आशा सहयोगिनी ममता देवी मेघवाल, पीडब्ल्यूडी के माली भगवानलाल गमेती, नगर निगम के सफाई कर्मचारी विशाल और रवि कुमार व राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाईटी सेवाश्रम उदयपुर को सम्मानित किया।

पुरस्कार भी सौंपे:  

समारोह में प्रभारी मंत्री ने उदयपुर संभाग में इंदिरा आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ रसोई का प्रथम पुरस्कार वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट बांसवाड़ा को दिया गया उन्हें पुरस्कार स्वरूप 15000 रुपये का चेक भेंट किया गया। द्वितीय पुरस्कार मेवाड़ विकलांग संस्थान चित्तौड़गढ़ को 11000 रुपये का चेक तथा तृतीय पुरस्कार देवगढ़ के जय अंबे स्वयं सहायता समूह को 5000 रुपये का चेक भेंट किया गया। साथ ही उदयपुर की प्रताप महिला शहरी आजीविका सर्वांगीण विकास सहकारी समिति को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

ये रहे मौजूद:

इस अवसर पर महापौर गोविंद सिंह टाक, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, समाजसेवी लालसिंह झाला, गोपाल शर्मा, विवेक कटारा, लक्ष्मीनारायण पंड्या, एडीएम अशोक कुमार व ओपी बुनकर, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद सीईओ डॉ.मंजू, स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सेना के अधिकारी, पुलिस के जवान व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आमजन मौजूद रहे।