×

उदयपुर में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव

दो साल बाद दिखी शहर में रौनक 

 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2022 । शहर में दो साल बाद एक बार फिर दिवाली की रौनक देखने को मिली।  पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण दिवाली पर भी शहर सूना सूना था।  ऐसे में लोगो में इस बार सबसे बड़े त्यौहार को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। 

शहर के प्रमुख बाज़ारो बापू बाजार, सूरजपोल, बड़ा बाजार, नगर निगम परिसर समेत पूरा शहर रौशनी में नहाया हुआ था। लोगो ने अपने अपने घरो में मिटटी के दिए प्रज्वलित किये।  वहीँ दुकानों में विशेष पूजा भी की। 

लोगो को हुजूम बापू बाजार सूरजपोल में उमड़ पड़ा जहाँ एक मेला सा लगा हुआ थे।  लोगो ने इस दौरान चाट पकौड़ी का भी खूब आनंद लिया वहीँ शहर में रात को आतिशबाज़ी और पटाखों से पूरा आसमान रंगीन हो गया।