दशहरा पर्व पर उदयपुर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन
रावण दहन बड़े हर्षोल्लास ओर जोश के साथ मनाया गया
Oct 5, 2022, 20:33 IST
उदयपुर 5 अक्टूबर 2022 । अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व पर उदयपुर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन हुआ। कोरोना काल मे जहां 2 साल सिर्फ सांकेतिक रूप से रावण दहन हुआ था वही इस साल रावण दहन बड़े हर्षोल्लास ओर जोश के साथ मनाया गया।
रावण दहन को देखने के लिये गाँधी ग्राउंड में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां आतिशी नजारों ने जहां सभी को आकर्षित किया तो वही, अतिथियों द्वारा श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान का मंत्रोच्चार के साथ तिलक कर पूजा की गई, जिसके बाद वीर हनुमान के जयकारों के साथ 100 फिट लंबी लंका का दहन हुआ।
लंका दहन के ठीक बाद जय श्रीराम के जयकारों के बीच सबसे पहले 65 फिट के कुम्भकर्ण, 65 फिट के मेघनाद ओर सबसे अंत मे 70 फिट के रावण का दहन हुआ और अहंकारी रावण का अहंकार जलकर भस्म हुआ।