नवाचार के साथ होली महोत्सव मनाएगा आमेटा समाज
उदयपुर 10 मार्च 2025। आमेटा समाज की ओर से इस वर्ष होली महोत्सव को एक नए स्वरूप में मनाने की तैयारी की गई है। यह आयोजन 14 मार्च 2025 को सांय 5 बजे आमेटा समाज भवन, गोगावत वाड़ी, चांदपोल, उदयपुर में होगा। समाज ने इस बार परंपरागत रंगों की होली के स्थान पर सायं 5:30 बजे तिलक और फूलों की होली से होली मिलन का निर्णय किया है। इस अनूठी तिलक होली के माध्यम से समाज एक विशेष संदेश देने का प्रयास करेगा।
समाज के अध्यक्ष रवि आमेटा और सचिव राकेश आमेटा ने बताया कि समाज के वरिष्ठजन और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त नागरिकों का सम्मान इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन कर समाज उनकी दीर्घायु और योगदान को सम्मानित करेगा। इस अवसर पर समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नारायण चंद्र त्रिवेदी, उपकोषाध्यक्ष एवं संरक्षक चतुर्भुज आमेटा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आमेटा, भूपेंद्र आमेटा, उपसचिव राजेंद्र नारायण आमेटा सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
आयोजकों के अनुसार, इस बार का आयोजन समाज में एक नए सकारात्मक बदलाव का प्रतीक होगा, जिसमें होली के रंगों के स्थान पर तिलक और फूलों से प्रेम, सौहार्द और सम्मान का संदेश दिया जाएगा।