{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बांसवाड़ा: श्री विश्वकर्मा मंदिर में छप्पन भोग और महाआरती के साथ मनाया नूतन वर्ष

बांसवाड़ा ज़िले की अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

बांसवाड़ा 24 अक्टूबर 2025। ज़िले के बड़ोदिया में दीपावली के उपलक्ष्य में कस्बे के श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में  नूतन वर्ष उत्सव बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह भगवान श्री विश्वकर्मा को छप्पन भोग अर्पित किया गया, वहीं शाम को भव्य महाआरती और सामूहिक आतिशबाजी ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर में त्रिनेत्रधारी भगवान श्री विश्वकर्मा, वेदमाता गायत्री, विघ्नहर्ता श्री गणेश, शिव परिवार एवं हनुमानजी की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समाज के श्रेष्ठ भामाशाह के रूप में सुरेशचंद्र भूराजी सुथार का सम्मान समाज अध्यक्ष लीलाराम शर्मा एवं प्रेमशंकर सुथार ने उपरणा एवं पगड़ी पहना कर किया।

कार्यक्रम का संचालन भूपेश सुथार ने किया। इस अवसर पर हीरालाल सुथार, मनोहरलाल, प्रवीण, चंद्रमोहन, रमेश, जगदीश, किशोर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

शाम को भक्तिमय संगीत, दीपों की रोशनी और आतिशबाजी से मंदिर परिसर देर रात तक श्रद्धा और आनंद के माहौल में सराबोर रहा।