बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
पूरे मंदिर परिषद और बाबा का श्रृंगार पीले वस्त्र और पीले फूलों के द्वारा किया गया

उदयपुर 3 फ़रवरी 2025 । शहर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उदयपुर के टेकरी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर मे श्याम महोत्सव मनाया गया।
श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष तौर से सजावट की गई थी। पूरे मंदिर परिषद और बाबा का श्रृंगार पीले वस्त्र और पीले फूलों के द्वारा किया गया वहीँ बाबा श्याम को बसंत पंचमी पर छप्पन भोग धराया गया।
राज राजेश्वर मन्दिर के गादीपति धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों ने बाबा श्याम को मीठे-मीठे भजन सुनाए, सभी भक्त बाबा श्याम के भजनों पर झूम के नाचे।
इस दौरान 13 साल के चिराग आचार्य ने जब बाबा श्याम के भाव भजन सुनाया तो हर वक्त झूमता हुआ नजर आया खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या जैसे भजन चिराग ने सुनाएं।वही महा आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।