बोहरा समुदाय ने मनाया ईद उल अज़हा का त्यौहार
घर पर ही रहकर अदा की गई ईद की नमाज़
ईद की विशेष नमाज़ के बाद लोगो ने दुआए की विशेषकर कोरोना महामारी से मानव समुदाय पर संकट को दूर करने और अपने मुल्क भारत में अमन चैन और समृद्धि और बरसात के लिए दुआ में हाथ उठाये
उदयपुर 19 जुलाई 2021। इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहज की 10 तारीख को ईद उल अज़हा यानि बकरीद मनाई जाती है। आज सोमवार को दाऊदी बोहरा समुदाय ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया। इस बार वैश्विक महामारी Covid-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु सुधारवादी बोहरा समुदाय (बोहरा यूथ) से सम्बंधित दाऊदी बोहरा जमात ने समाज के लोगो के नाम आदेश जारी की थी की घरो में रहकर ही ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा की जाये।
दाऊदी बोहरा जमात के सेक्रेटरी ज़ाकिर हुसैन पंसारी ने बताया की सभी मस्जिद कमेटियों (रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपूरा, खानपुरा, खारोल कॉलोनी, चमनपुरा, खांजीपीर और पुला कमिटी) को लिखित में आदेश जारी किया और कहा की कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनज़र किसी भी मस्जिद में अनुमत व्यक्ति से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने एवं समुदाय के सभी लोगो से घरो में ही रहकर इबादत करने की अपील की। जिसका समुदाय के लोगो ने पालना करते हुए अपने घरो में ही रहकर ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ अदा की और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी से पर्व मनाया।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की ईद की विशेष नमाज़ के बाद लोगो ने दुआए की विशेषकर कोरोना महामारी से मानव समुदाय पर संकट को दूर करने और अपने मुल्क भारत में अमन चैन और समृद्धि और बरसात के लिए दुआ में हाथ उठाये।
उल्लेखनीय है की इससे पूर्व भी दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगो ने रमज़ान माह और ईद उल फ़ित्र की नमाज़ और इबादत को घरो से ही अंजाम दिया था। इस बार भी ईद उल अज़हा की नमाज़ भी समुदाय के लोग घरो में ही रहकर अदा की गई।