×

बोहरा समुदाय ने मनाई ईद उल अज़हा

ईद उल अज़हा की नमाज़ के दौरान अच्छी बरसात और देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई

 

उदयपुर 16 जून 2024। इस्लमी कैलेंडर के आखिरी माह ज़िल्हज की दस तारीख यानि आज 16 जून 2022 बरोज़ रविवार बोहरा समुदाय ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया गया।  

सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की आज रविवार ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ सुबह 6 बजे बोहरवाड़ी स्थित रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, छोटी बोहरवाड़ी स्थित खानपुरा मस्जिद, लोहा बाजार स्थित चमनपुरा मस्जिद, खारोल कॉलोनी एवं पुला स्थित हाल में अदा की गई। 

ईद उल अज़हा की नमाज़ के दौरान अच्छी बरसात और देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। जहाँ ईद की नमाज़ के बाद घरो में मिठाइयाँ बनाने और क़ुरबानी का सिलसिला शुरू हुआ वहीँ लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबादी पेश करते हुए हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई। 

सामूहिक नियाज़ का आयोजन 

दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव ज़ाकिर पंसारी ने बताया कि ईद उल अज़हा के मुबारक मौके पर आज बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में सामूहिक नियाज़ का आयोजन किया गया है। जिसमे समाज के सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।