{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Photos: उदयपुर में बोहरा समाज का भव्य जुलूस

जुलुस में बैंडबाजे के साथ समाजजन शामिल हुए  

 

उदयपुर 10 अक्टूबर 2025। शहर के शिया दाऊदी बोहरा जमात से संबंधित बोहरा समुदाय ने अपने धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 82वी सालगिरह के अवसर पर जुलुस निकाला। 

जुलुस गाँधी ग्राउंड चेतक सर्किल से रवाना होकर हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बस्तीराम जी की बाड़ी होते हुए बोहरवाड़ी के विभिन्न मोहल्लो से निकाला गया।

इस अवसर में जुलुस में बैंड बाजे के साथ युवा और बग्गियों में बच्चो के अलावा समाजजन अपने कौमी लिबास में शामिल हुए। वहीँ जुलुस के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शरबत वगैरह तकसीम किये गए। 

allowfullscreen