×

बोहरा धर्मगुरु सैयदना साहब की सालगिरह आज 

रक्तदान शिविर भी लगाया गया 

 
कोरोना महामारी की त्रासदी के चलते अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ परन्तु सादगी पूर्वक मनाई गयी।  

उदयपुर। शिया दाउदी बोहरा समाज के रुहानी पेशवा हिज हाॅलीनेस डा. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब एवं 53 वे दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की सालगिरह आज शनिवार को कोरोना महामारी की त्रासदी के चलते अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ परन्तु सादगी पूर्वक मनाई गयी।  

समाज प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि हर साल निकलने वाला जुलूस इस बार नही निकाला गया ।वहीँ इस अवसर पर सामूहिक नियाज़ और  आतिशबाजी के प्रोग्राम भी आयोजित नही किये गए । आज अकीदतमन्द अपने अपने घरों में कैक काटकर खुशियां मनायेंगें।

डा.मूमिन ने बताया कि कल शुक्रवार को सालगिरह की पूर्व संध्या पर मगरिब व इशा की नमाज के बाद सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब व सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की वायज की ऑडियो वीडियो रिकाॅर्डिंग का सीधा प्रसारण रात्रि 6-45 से 8-45 तक हुआ जिसे अकीदतमन्द अपने अपने घरों में बैठकर वायज और दर्शन के लाभ प्राप्त किये।  

रक्तदान शिविर भी लगाया गया 

डा.मूमिन ने बताया कि कल शुक्रवार को हाथीपोल स्थित सैफी हाॅल में अल फखरी मेडिकल रिलीफ ट्र्रस्ट ओर पैसीफिक मेडिकल काॅलेज और हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें युवक युवतियों के साथ महिलाओं एवं पुरुषो ने रक्तदान किया  ।