×

सिंधी समाज ने मनाया लाललोई पर्व

गाईडलाइन के कारण कार्यक्रम मे सभी आने वाले भक्तो के लिये पैक प्रसाद देकर व भीड न करने व मास्क के उपयोग के लिए जागरूक किया

 

उदयपुर 13 जनवरी 2022 । शहर के सिंधी समाज के युआव संगठन सिन्धी युवाज सोसायटी के द्वारा लाललोई पर्व गुरूवार को शक्तिनगर स्थित सनातन धर्म मन्दिर के ग्राउंड पर मनाई गयी ।

युवाज के विजय आहुजा ने बताया कि बैठक मे सिन्धी युवाज द्वारा 13 जनवरी लाललोई पर्व  शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर ग्राउंड पर  कोविड-19 गाइडलाइन के पालना के साथ छोटे रुप मे मनाया गया, जिसमें पंडित वासुदेव पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर समाज के गुरु श्री शैलेश ब्रिजवानी व समाज के प्रतापराय चुघ, नानकराम कस्तूरी द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित कर लाललोई  पर्व मनाया गया। 

युवाज के भारत खत्री ने बताया कि गाईडलाइन के कारण कार्यक्रम मे सभी आने वाले भक्तो के लिये पैक प्रसाद देकर व भीड न करने व मास्क के उपयोग के लिए जागरूक किया । 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे जितेंद्र कालरा, धर्मंन्द्र सोनी, कमल सोनू तलरेजा,विपीन कालरा, शैलेश कटारिया,अमन अससानी ,हनी तलरेजा, अभिषेक आदि ने तैयारी की ।