जश्न ए ईद मिलादउन्नबी पर मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिदे नहायी रोशनी मे
कोरोना के चलते जश्न कहीं नज़र नहीं आया
Oct 29, 2020, 21:41 IST
इस वर्ष हर बार की तरह मिलाद के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी भी नहीं आयोजित किया जा सकेगा
उदयपुर 29 अक्टूबर 2020 । इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स. अ. व.) के जन्मदिन को ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व पर शहर के मुस्लिम बहुल इलाको और शहर की लगभग सभी मस्जिदों को आकर्षक विधयुत सज्जा की गई है । जिसकी छटा देखते ही बनती है । ईद ए मिलादुन्नबी के पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मुस्लिम बहुल इलाको मे सजावट और लाइटनिंग तो नज़र आई लेकिन कोरोना के चलते जश्न कहीं नज़र नहीं आया । इस वर्ष हर बार की तरह मिलाद के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी भी नहीं आयोजित किया जा सकेगा ।