×

नहीं निकलेगा इस वर्ष छडियो का जुलुस 

सदियों से चलती आ रही परम्परा पर कोरोना का साया 

 

इस वर्ष मुहर्रम का जलसा, छडियो का जुलुस, छड़ी मिलन का कार्यक्रम नहीं होगा

उदयपुर 26 अगस्त 2020 । पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स.अ.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की सातवीं को निकाला जाने वाला परम्परागत छडियो का जुलूस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते नहीं निकाला जायेगा। 

मुस्लिम महासंघ के प्रवकता मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया की इस वर्ष मुहर्रम का जलसा, छडियो का जुलुस, छड़ी मिलन का कार्यक्रम नहीं होगा। मुस्लिम महासंघ ने अपील की है की समुदाय के लोग घरो में ही रहकर पारम्परिक रूप से रोज़े रख कर फातेहा ख्वानी करे। 

मुस्लिम महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्श (प्यारे भाई), राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हनीफ, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली, संभागीय अध्यक्ष तौकीर रज़ा, प्रदेश संयोजक जुबेर खान, शहर अध्यक्ष मुजीबुद्दीन सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता कमाल खान ने आम मुसलमानो से अपील की है की कोरोना महामारी के चलते मोहर्रम पर किसी प्रकार का जलसा, जुलुस या अन्य कार्यक्रम नहीं किया जाये।