×

दाऊदी बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद उल फ़ित्र 

एक दूसरे से गले मिल कर बधाइयां दी और सेवइयों से मुंह मीठा करवाया 
 

उदयपुर 30 मार्च 2025 । रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय ने ईद उल फितर हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई। ईद के अवसर पर शहर के बोहरा बाहुल्य इलाको बोहरवाड़ी, खारोल कॉलोनी, फतहपुरा, नीमच खेड़ा, चमनपुरा, खांजीपीर में ईद की चहल पहल रही, इस अवसर पर समाज की मस्जिदों में ईद उल फ़ित्र की विशेष नमाज भी अदा की गई।

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की आज सुबह 7 बजे रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोइयदपुरा, चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुला और खानपुरा में ईद उल फितर की नमाज के बाद अपने मुल्क की अमन चैन और शांति की दुआ की गई।

ईद उल फितर की नमाज वजीहपुरा  में मुल्ला हाजी पीर अली, रसूलपुरा में जनाब आकिब अली, खारोल कॉलोनी में मुल्ला हाजी सज्जाद हुसैन, चमनपुरा मे हाजी जाकिर हुसैन हबीब, खानपुरा में जनाब मुदस्सर जरी वाला, पुला में जनाब अली असगर खिलौना वाला ने अदा करवाई।

वहीं ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाइयां दी और सेवइयों से मुंह मीठा करवा कर ईद की बधाइयां दी। समुदाय में ईद को लेकर विशेष उत्साह पाया गया ।