×

उदयपुर में बंगाली समुदाय ने शुरू किया दुर्गा पूजन 

कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर कोई बड़ा आयोजन नहीं

 
60 वर्षों से यह आयोजन किया जाता है और इस बार भी दुर्गा मां की विशेष पूजा

बंगाल की दुर्गा पूजा की परम्परानुरूप उदयपुर में रहने वाले बंग प्रदेश के निवासियों ने भी दुर्गा पूजन शुरू कर दिया है। उदयपुर के भूपालपुरा स्थित बंग भवन में श्रद्धालुओं ने सुशृंगारित माता की प्रतिमा की विधिवत पूजा—अर्चना के साथ  आरती से वंदन किया।स्थानीय समिति के सचिव तपन रॉय ने बताया कि परम्परानुसार दिन में पूजा तथा शाम को आरती होती है। इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर कोई बड़ा आयोजन नहीं रखा गया है।

गौरतलब है कि उदयपुर में बंगाल के कई परिवार बरसों से रह रहे हैं जो यहां जीविकोपार्जन के तहत आए थे और अब भी आते हैं। खासतौर से बंगाली स्वर्ण कारीगर के रूप में उनकी खास पहचान है। लगातार 60 वर्षों से यह आयोजन किया जाता है और इस बार भी दुर्गा मां की विशेष पूजा की जाएगी