ईद मिलादुन्नबी पर रोशन हुई मस्जिदें
इस वर्ष भी नहीं निकलेगा जुलुस ए मुहम्मदी
Oct 19, 2021, 11:24 IST
गाइडलाइन के तहत दरगाह में पेश करेंगे चादर
उदयपुर 19 अक्टूबर 2021 । इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद (स.अ.व.) की विलादत के मौके पर आज शहर का मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्ननबी मनाएगा। शहर की मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है।
कोरोना गाइडलाइन के तहत इस वर्ष लगातार दुसरे साल जुलुस ए मुहम्मदी नहीं निकाला जायेगा। अंजुमन तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया की आज अस्र की नमाज़ के बाद बड़े मौलाना हज़रत जहीरुल हसन की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी।
अंजुमन चौक पर ईद मिलादुन्नबी का जलसा सोमवार रात अंजुमन परिसर में सम्पन्न हुआ। जहाँ नात और कलाम पेश किये गए।
Mulla Talai