×

ईद मिलादुन्नबी पर रोशन हुई मस्जिदें 

इस वर्ष भी नहीं निकलेगा जुलुस ए मुहम्मदी

 

गाइडलाइन के तहत दरगाह में पेश करेंगे चादर

उदयपुर 19 अक्टूबर 2021 । इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद (स.अ.व.) की विलादत के मौके पर आज शहर का मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्ननबी मनाएगा। शहर की मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है। 

Anjuman Talimul Islam, Anjuman Chawk

कोरोना गाइडलाइन के तहत इस वर्ष लगातार दुसरे साल जुलुस ए मुहम्मदी नहीं निकाला जायेगा। अंजुमन तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया की आज अस्र की नमाज़ के बाद बड़े मौलाना हज़रत जहीरुल हसन की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। 

Alipura

अंजुमन चौक पर ईद मिलादुन्नबी का जलसा सोमवार रात अंजुमन परिसर में सम्पन्न हुआ। जहाँ नात और कलाम पेश किये गए।   

Silawatwadi

Mulla Talaai
Hathipole

Mulla Talai

Raza Colony from Ambavgadh Puliya
Mulla Talai