रंगोथोंन साईकिल मैराथन 17 मार्च को हुआ आयोजन
उदयपुर के बिंदास (BINDAAS) फाउंडेशन द्वारा रंगोथोंन 5.O साईकिल मैराथन का 17 मार्च, रविवार को आयोजन हुआ।
यह मैराथन सुबह 7:00 बजे फतेहसागर से रवाना होकर देवाली नहर मार्ग से होते हुए लोयरा, थूर गाँव से होते हुए मोया चौराहा से फतेहसागर होते हुए फतेहपुरा स्थित होटल साउथ लेंड पर समाप्त हुई।
मैराथन को इण्डियन टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान - कुलदीप सिंह राव द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
संस्थापक गोविंद खारोल ने बताया की उदयपुर शहर में साइकिलिंग को प्रमोट कर साईकिल सिटी बनाने व होली नेचुरल कलर के प्रति जागरुक करने के मकसद से पिछले 4 वर्षों से यह मैराथन की जा रही हैं। इवेंट मैनेजर भेरू शर्मा ने बताया की लगभग 20km की इस मैराथन में 300 से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया; कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभागियों द्वारा कैमिकल मुक्त नेचुरल रंगो से होली भी खेली गई।