दशहरा कार्यक्रम में जनसैलाब उमडा
उदयपुर 13 अक्टूबर 2024।श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर शनिवार को विजया दशमी महोत्सव मनाया गया। सेवा समिति के प्रकाश बुधराज ने बताया कि इस वर्ष 76वां दशहरा आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 12 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया गया ,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था ,इस को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है।
पंचायत के सुरेश कटारिया ने बताया कि पहले के टाइम में बच्चों का मुंडन रावण के पुतले के नीचे किया जाता था परंतु अब परिवार बढ़ गए हैं इसलिए यह परंपरा मंदिर में की जाती है शनिवार को प्रातः 9 बजे से समाज की परंपरा चली आ रही है की दशहरे पर नवशिशु का बाल मुंडन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में हुआ ,उसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे भगवान श्री राम व लक्ष्मण, हनुमान द्वारा भगवान शिव का पूजन शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुआ।
दोपहर 4.00 बजे शक्तिनगर से सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें तारा सेवा संस्थान, मीरा प्रताप महिला संस्थान, मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एव समस्त ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति,श्री परशुराम वैवाहिक एव कल्याण सहकारी समिति लिमिटेड उदयपुर, आश्रय सेवा संस्थान, भोपालपुरा युवा संगठन (खानपुर पंचायत), वेस्ट जोन, विप्र फाउंडेशन संगठन, महाकाल मंदिर आदि संगठनों द्वारा शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां विभिन्न मार्ग से होते हुए शाम 6 बजे स्टेडियम पहुंची स्टेडियम में पहुंची।
स्टेडियम में इन झांकियां के साथ मैक्स टार्क सुपरबाइकर्स द्वारा पूरे स्टेडियम में राउंड लगाकर अपनी प्रस्तुति दी,फिर 6.30 बजे वेस्ट जोन कल्चरल द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम, 7 बजे भव्य आतिशबाजी, 7 .15 बजे लंका दहन और 7:25 पर रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन के साथ ही जय श्री राम के जयकारा हुआ।
सेवा समिति के हेमन्त गखरेजा ने बताया कि कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष 76 वा विजय दशमी महोत्सव 12 अक्टूबर को पंडित मणि शंकर ने सभी अतिथियों की मौजूदगी में विधिवत्त पूजा कर परम श्रद्धेय श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी गुरु जी द्वारा विजय तिलक कराया एव कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पंजाब सरकार, जिला कलेक्टर, सांसद मन्ना लाल रावत,शहर विधायक ताराचंद जैन, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, दलपत सुराणा, त्रिलोक पूर्बिया ,समाजसेवी अनिल मलकानी, प्रतापराय चुग व पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित हुए।
पंचायत के मनोज कटारिया ने बताया कि शहर में होने वाली यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमे शहर सभी धर्मप्रेमी शामिल हुए, इस कार्यक्रम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष 76 वा विजय दशमी महोत्सव 12 अक्टूबर को गांधी ग्राउंड मनाया गया।
पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि गांधी ग्राउंड में यह कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया, जिसमें रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ कुंभकरण का करीब 65 फिट एवं करीब 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई गई, यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमे शहर सभी धर्मप्रेमी बडे उत्साह के साथ शामिल हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों का बहुत बड़ा सहयोग रहा ,कार्यक्रम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री की तथा विजय कस्तूरी (राम), अमित खथूरिया( लक्ष्मण), किशोर लालवानी(श्री हनुमान) और रावण की अभिनय दीपक मोगरी ने किया।
सेवा समिति के नरेंद्र कथूरिया ने बताया कि इस सारे कार्यक्रम का लाइव शो सनातन धर्म सेवा समिति के फेसबुक आईडी पर दिखाया गया और साथ ही भीड़ को देखते हुए गांधी ग्राउंड के दोनों मुख्य गेटों पर भी एलईडी स्क्रीन लगाई गई जिससे आमजन इस महोत्सव का आनंद ले सके।
सेवा समिति के प्रकाश नारंग व भावेश तलदार ने बताया कि बेस्ट झाकियां में पहला स्थान तारा सेवा सस्थान, दूसरा स्थान आश्रय सेवा संस्थान व तीसरा स्थान विप्र फाउंडेशन विजेता रहे। झाकियां की व्यवस्था मनीष डेम्बला व होलाराम छोडा ने संभाली। कार्यक्रम में मंच का संचालन दुर्गश चान्दवानी व मिनाक्षी कस्तूरी ने किया और नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया, विद्युत विभाग के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।