जश्ने मीलादुन्नबी पर जलसे और रक्तदान शिविर
उदयपुर 15 सितंबर 2024। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम में शनिवार को बाद नमाज ईशा अन्जुमन तालीमुल इस्लाम चौक में जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जल्सा सम्पन्न हुआ। वहीँ हुसैनी मिशन ग्रु्प द्वारा बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
हुसैनी मिशन ग्रुप द्वारा रक्तदान
बीमार व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर हुसैनी मिशन ग्रु्प एक रक्तदाताओं का समूह है तथा मानवीय सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहता है। हजरत रसूले करीम स.अ. की मीलाद मुबारक के अवसर पर रक्तदान शिविर में ग्रुप के सदस्यों द्वारा दुर्लभ ग्रुप की 20 से अधिक यूनिट रक्तदान किये। साथ ही 30 से अधिक सदस्यों जरूरत पड़ने पर तत्काल रक्तदान करने एंव अपरिहार्य परिस्थति में निःस्वार्थ भाव के साथ असहाय व बीमार लोगों की सेवा के लिये के उपस्थित रहने का संकल्प लिया।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि न्यूरोलाजिस्ट डॉ. अब्बास सैफी थे। इस अवसर हुसैनी मिशन ग्रुप एवं बोहरा यूथ संस्थान के वरिष्ठ जनों की उपस्थिती में डॉ. अब्बास सैफी को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अब्बास सैफी के चिकित्सा जगत में योगदान के लिये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनीस जुक्करवाला ने विस्तृत परिचय देते हुए बताया कि डॉ अब्बास सैफी अपने मरीजों को परामर्श देने इलाज करने में इतने तल्लीन हो जाते है कि मानो वह स्वयं उस दर्द को महसूस कर रहे है। आपके मार्ग दर्शन व सानिध्य में 50 से अधिक डॉक्टरों ने एम.डी. प्राप्त की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बोहरा यूथ के वरिष्ठ सदस्य व बोहरा यूथ में रक्तदान की नीव रखने वाले आबिद राजनगर वाला ने की। उन्होंने रक्तदाताओं, डॉक्टर्स की टीम व हुसैनी मिशन ग्रुप प्रबंध कमेटी के सदस्यों को उसकी मानवीय सेवओं के लिये समर्पण को इश्वरीय आशीर्वाद बताया।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. अशफाक, डॉ.अब्बास हकीम, सेंट्रल बोर्ड ऑफ दाउदी बोहरा कम्युनिटी के संरक्षक आबिद अदीब, दाउदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष अब्बास अली नाथ, सचिव जाकिर पंसारी व अन्य गणमान्य सदस्यों के भाग लिया। आयोजन का संचालन अबूतुराब ओडा वाला ने किया।
अंजुमन चौक पर जलसा
अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैकेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि जल्से की शुरूआत मुफ्ती अहमद हुसैन ने कुरआन की तिलावत के साथ की। शनिवार को बाद नमाज ईशा भदौही यूपी से तशरीफ लाए शाइर कासिम नदीमी ने हम्द, नात, मनकबत के अशआर पढ़े। मसौली शरीफ यूपी से तशरीफ लाए शहजादा ए मसौली अता ए सरकार ताजुल औलिया सय्यद गुलज़ार इस्माईल वास्ती साहब ने तकरीर की। मुफ्ती साकिबुल कादरी साहब खलीफाऐ हुजूर ताजुश्शरिया ने तकरीर की। आखिर में शायर कासिम नदीमी ने सलातो सलाम पढा उसके बाद प्रोग्राम का समापन हुआ।
संचालन मौलाना जुलकरनैन ने किया। जल्से की सदारत मुफ्ती ए शहर मुफ्ती अहमद हुसैन ने की। इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद मौलाना मुतीउर्रहमान हाफिज शफी, सदर मुजीब सिद्दीकी, सैकेट्री आबिद खान, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जोइन्ट सैकेट्री उमर फारूक, नज़र मोहम्मद अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, सैयद हसनेन एडवोकेट नवेदुज्जमा व शहर की मस्जिदों के ओलमाए किराम आदि मौजूद थे। सदर मुजीब सिददीकी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का दूसरा जल्सा इतवार 15 सितम्बर को होगा।