×

धनतेरस पर प्रताप गौरव केंद्र में संजोये गए 3000 से अधिक दीपक

प्रताप गौरव केन्द्र "राष्ट्रीय तीर्थ" में दीपोत्सव का शुभारंभ

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2024। प्रताप गौरव केन्द्र "राष्ट्रीय तीर्थ" में दीपोत्सव का शुभारंभ धनतेरस पर "एक दीपक राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम से हुआ। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार गोधूलि वेला में प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में किया गया। 

बड़ी संख्या में पर्यटकों और प्रताप गौरव केन्द्र के कार्मिकों ने अलग-अलग 25 समूह बनाकर पूरे परिसर में 3000 से अधिक दीप प्रज्वलित किए। प्रत्येक समूह में प्रताप गौरव केन्द्र के कार्मिकों के साथ 10-10 पर्यटक भी शामिल रहे।

सक्सेना ने बताया कि यह दीप प्रज्वलन कार्यक्रम महाराणा प्रताप की स्मृति और उनके राष्ट्रप्रेम को समर्पित रहा। कार्यक्रम के तहत उपस्थित समाजजन ने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता और समर्पण भाव को प्रकट करते हुए राष्ट्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।