नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी मनाई जाएगी
महेश नवमी पर वर्चुअल होगा महाआरती का आयोजन
उदयपुर 18 जून 2021। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा शनिवार को महेश नवमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किये जायेंगे। जिसमें लड्डू गोपाल एवं रंगोली सजाओं प्रतियोगिता के साथ-साथ शाम को श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इस महाआरती से शहर के सभी समाजजनो को जोड़़ा जायेगा।
संगठन के अध्यक्ष अंकुर चेचाणी ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार को प्रातः श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत एवं धानमण्डी माहेश्वरी सदन में शिव मंदिर पर रूद्राभिषेक किया जायेगा। कल ही महेश नवमी के अवसर पर संगठन की ओर से शहर के 600 से अधिक अनाथ बच्चों का भोजन वितरीत किया जायेगा ।
संगठन सचिव आशीष अजमेरा ने बताया कि इससे पूर्व आज संगठन की ओर से जिला कलेकटर चेतन देवड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर निगम महापौर जी.एस.टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी को उपरना ओढ़़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कोषाध्यक्ष अमित मंत्री एवं उपाध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को संगठन की ओर से समाज स्तर पर लड्डू गोपाल एवं रंगोली सजाओं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें भाग लेगी। आज वर्चुअल एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।