×

कोरोना काल के बाद नवरात्रा पर बाज़ार हुए गुलज़ार, व्यापारियों की उम्मीद बरक़रार

बाजारों में दुकानों पर सजावट के साथ ग्राहकों की आवाजाही शुरु

 

 पिछले साल की तुलना से इस साल बाज़ार में होगा उछाल 

कोरोना काल के बाद धीमी गति से चल रहे बाजार शारदीय नवरात्र में गुलजार दिखाई दिए। नवरात्र शुरु होते ही त्योहारी सीजन शुरु हो जाता है। बाजारों में दुकानों पर सजावट के साथ ग्राहकों की आवाजाही शुरु हो जाती है।  

इस बार नवरात्र पर करोड़ों रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं व्यापारियों ने 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया है। नवरात्र पर बाज़ार में फिर से रौनक लौट आई है। बाजार में भी उछाल आया है। बाज़ार में दुकानें देवी की मूर्तियों, चुनरियां और पूजन की सामग्री सज गई है।

लेकिन व्यापारियों का कहना है कि जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे कम है। कई व्यापारीयों का कहना है कि पिछले साल की तुलना से इस साल बाज़ार अच्छा रहेगा। महीनों से बाजार में जो मंदी छाई थी, वह दूर होने की आशंका है। त्यौहारों का सीजन शुरु हो गया है। उम्मीद है बाजार में उछाल आएगा और उन्हें अच्छा कारोबार होगा।