×

एमबी अस्पताल टीम ने निराश्रितों के साथ मनाई दिवाली

जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर मिठाई बांटी
 

उदयपुर 31 अक्टूबर 2024। दीपावली के अवसर पर एमबी अस्पताल की अस्पताल मित्र टीम ने बुधवार को चित्रकूट नगर स्थित निराश्रित गृह में जाकर दिवाली मनाई। 

अधीक्षक डॉ.आर एल सुमन ने बताया कि औरों को खुशी देना जीवन का एक मकसद होता है और इसी के तहत टीम ने ऐसे जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर मिठाई बांटी और सभी के सुस्वास्थ्य की कामना की। 

टीम इस साल अब तक  ऐसे निराश्रित 74 मरीजों की तक सेवा कर चुकी है जो कि अस्पताल में अनजान के रूप में भर्ती होते हैं, सड़क एक्सीडेंट से आते हैं या कई बार लावारिस, पागलपन की हालत में अस्पताल में आते हैं। 

संचालिका श्रीमती चंद्रकला यादव ने टीम का आभार जताया। इस अस्पताल मित्र टीम में डॉ. श्रुति चारण, हुक्मीचंद, सीमा चौधरी, पूजा सैनी डॉ. भावेश, पंकज जैन, दिव्यांशु एवं शंकरलाल शामिल थे।