आज मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने होली खेली
उदयपुर के पुलिस लाइन में खेली गयी होली
Mar 26, 2024, 12:36 IST
उदयपुर 26 मार्च 2024 । शहर के पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने होली खेली। जो पुलिस वाले वर्दी में आपकी सुरक्षा के लिए दिन दिन रात डटे रहते है वे आज डीजे की धुन पर थिरकते नज़र आये।
पुलिस लाइन के ग्राउंड में फिल्मी गानों की धुन पर नाचते पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान झुंड के रूप में नाचते जवानों ने अपने बीच पहुंचे उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को कंधे पर उठा लिया।
जवानों के कंधों पर बैठकर दोनो ही अधिकारी हाथ ऊपर करके एक दूसरे का अभिवादन करने लगे और खूब नृत्य किया। होली की उमंग के बीच पुलिस अधिकारियों के इन दृश्यों को सभी ने कैमरे में भी कैद किया।