×

कोरोना के कारण नहीं होगा गांधी ग्रांउड में रावण दहन

दशहरा पर्व कल मनाया जाएगा

 
कोरोना काल में इस बार रावण के कद में कमी आ गई है

कोरोना का असर इस बार रावण पर भी पड़ा है। दशहरा पर्व कल मनाया जाएगा। लेकिन इस बार कोरोना जैसी महामारी के कारण शहर में रावण दहन के बड़े आयोजन नही होगें। कोराना को देखते हुए इस बार रावण का दहन गांधी ग्राउंड मैदान में न होकर सनातन मंदिर के परिसर में किया जाएगा। 

कोरोना काल में इस बार रावण के कद में कमी आ गई है। प्रतिवर्ष शहर में 70 फीट के रावण के पुतले का दहन होता आया है लेकिन इस बार मात्र 8 फीट ऊंचे पुतले का ही दहन करने का फैसला लिया गया है। 

आपको बता दे कि  सनातन धर्म सेवा समिति और बिलोचिस्तान पंचायत की तरफ से फैसला लिया गया है कि सनातन मंदिर के परिसर में रावण दहन किया जाएगा। वहीं इसमें पंचायत के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी, समिति के उप संयोजक मनोज कटारिया सहित पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा। 

Article By Alfiya Khan