भगवान आशुतोष के 12 ज्योतिर्लिंगों की शाही सवारी निकली
12 ऊंटगाड़ियों पर 12 ज्योतिर्लिंग शामिल रहे

उदयपुर 25 फ़रवरी 2025। शहर में महाआरती के साथ भगवान आशुतोष के 12 ज्योतिर्लिंगों की शाही सवारी टाउन हॉल से शुरू हुई। इस शिवयात्रा में सबसे आगे सजे-धजे ऊंट-घोड़ों पर धर्म ध्वजा लिए कार्यकर्ता दिखे।
सुसज्जित पालकी में भगवान नीलकंठ भक्तों के कंधों पर सवार रहें । बग्गी में महादेव की विशाल झांकी के साथ 11 अन्य देवी- देवताओं की झांकियां भी सम्मिलित रही। उसके बाद 12 ऊंटगाड़ियों पर 12 ज्योतिर्लिंग शामिल रहे ।
यात्रा में शिव दल कार्यकर्ता 351 फीट के 2 तिरंगे लेकर शिव दल कार्यकर्ता चलें। कार्यकर्ता केसरिया साफा पहने, जबकि व्यायामशाला के पहलवान हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करते दिखे।
यात्रा टाउन हॉल से बापू बाजार, झीणी रेत, लखारा चौक, तीज का चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर, मोती चौहटा, हाथीपोल, चेतक सर्किल, पहाड़ी बस स्टैंड, यूडीए सर्किल होते हुए फतहसागर मार्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में बदल जाएगी।