जन्माष्टमी पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरूस्कृत
Aug 12, 2020, 19:01 IST
उदयपुर 12 अगस्त 2020। ओसवाल महिला मंच द्वारा आज ऑनलाइन जन्माष्टमी पर्व पर लगी श्याम संग प्रीत नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
ओसवाल महिला मंच की अध्यक्ष बीना भण्डारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कान्हा, यशोदा, वासुदेव, मींरा,ग्वाला के विभिन्न रूपों में अपनी प्रस्तुति दी।
सचिव माया सिरोया ने बताया कि बेस्ट राधा-कृष्ण में स्वाति जैन-अर्पी जैन, अन्नू नागौरी-कपिला नागौरी, नीतू मेहता, प्रणिता मेहता, बेस्ट मींरा-कान्हा में पूजा खोखावत, बेस्ट यशोदा-कान्हा में संतोष मेहता व वनीता नलवाया विजेता रही।
इसके अलावा सेल्फी विद कृष्णा में रत्ना मुर्डिया, माखन चोर कान्हा में संगीता जारोली, बेस्ट नंदरानी प्रतियोगिता में अनीता सिरोया, शोभा दाणी, विनिया विजेता रही।