दीपावली पर जगमग हो रही झीलों की नगरी
उदयपुर 16 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर रोशनी से जगमगा उठी है। उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से शहर के सभी प्रमुख चौराहों, स्थलों, राजकीय भवन आदि पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार रात सिटी राउण्ड लेकर विद्युत सज्जा कार्य का अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ज़िला कलक्टर मेहता तथा UDA आयुक्त राहुल जैन गुरूवार रात कलक्ट्रेट से रवाना होकर चेतक सर्कल होते हुए UDA पुलिया पहुंचे। पुलिया, चौराहा तथा आसपास की जा रही विद्युत सज्जा का अवलोकन करते हुए ज़िला कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात् फतेहपुरा चौराहा, पुला, शोभागपुरा सर्कल, सुखाड़िया सर्कल आदि क्षेत्रों का भी भ्रमण कर विद्युत सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
ज़िला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख चौराहों और मार्गों पर छुट रहे डार्कजोन को भी कवर करते हुए लाइटिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि दीपावली के दौरान कोई क्षेत्र अंधेरे में न रहे। उन्होंने कहा कि उदयपुर पर्यटन नगरी है, अतः दीपोत्सव के अवसर पर शहर की छटा देखने योग्य होनी चाहिए।
उन्होंने UDA और नगर निगम अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सजावट कार्यों को शनिवार तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर UDA के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलक्टर ने की व्यापारियों और आमजन से अपील
ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर्व को लेकर UDA व निगम स्तर पर हर संभव बेहतर से बेहतर विद्युत सज्जा कराई जा रही है। व्यापारी एवं आमजन भी अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर यथासंभव विद्युत सजावट करें, ताकि पूरे शहर की आभा खिल उठे। साथ ही उन्होंने स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने की अपील करते हुए सड़कों, खाली भूखण्डों में कचरा नहीं फेंकते हुए शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की।