MLSU के अध्यक्ष पद के दावेदार के घर पर हमला
एक छात्र नेता के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में सुविवि में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे एक छात्रनेता के पिता ने एक छात्रनेता और उसके साथी के खिलाफ घर पर पथराव करने और घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे रौनक राज सिंह के पिता धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भैरव सिंह निवासी आर्शीवाद नगर तितरड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र सुविवि से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहा है। इसे लेकर एक छात्र नेता हिमांशु पंवार उर्फ जॉय उसे धमका रहा है और बार-बार चुनाव नहीं लडऩे के लिए परेशान कर रहा है।
पीडि़त ने बताया कि 15 अगस्त की रात्रि को हिमांशु पंवार उर्फ जॉय अपनी कार लेकर उसके घर पर आया और कार में एक युवक उतरा। इस युवक ने उसके घर के बाहर खड़ी कार पर बेसबॉल से हमला कर तोडफ़ोड़ की और इसके बाद उसके घर पर ईंट और पत्थर फैंके, जिससे उसके खिड़कियों के कांच फूट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।