अवैध धारदार तलवारे लेकर घूम रहे 03 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एस-2 सेक्टर 14 की घटना 

 
अवैध धारदार तलवारे लेकर घूम रहे 03 गिरफ्तार
हाथो में तलवारे लहराते हुए आने वाले राहगीरों को डराते धमकाते हुए धमाल मचा रहे थे 

उदयपुर 21 नवंबर 2020।  शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एस-2 सेक्टर 14 में तीन युवक हाथो में तलवारे लहराते हुए आने वाले राहगीरों को डराते धमकाते हुए धमाल मचाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस थाना गोवर्धन विलास द्वारा सर्कल गश्त के दौरान प्रशिक्षु आरपीएस जितेन्द्र सिंह राठौड थानाधिकारी गोवर्धन विलास को सुचना मिली कि एस-2 सेक्टर 14 में कुछ युवक हाथों में तलवारे लेकर आने जाने वाले लोगो को रोक कर धमका रहे है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पुहंची। जहाँ तलवार लेकर धमाल कर रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से तीन तलवारे ज़ब्त की।    

पुलिस ने बताया की दिलीप पिता भुरी लाल निवासी 298, एस-2 सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, संदीप पिता भगवती लाल निवासी 13 बी आदर्श नगर तितरडी सविना. संजय पिता मांगीलाल निवासी 289 एस-2 सेक्टर 14 गोवर्धन विलास,को तलवार लेकर धमाल करने वालो तीनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 अवैध तलवारे जब्त की हैं। अभियुक्तों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।