×

सवा चार किलो गांजे के साथ 1 गिरफ्तार

सायरा थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर जिले की सायरा थानाधिकारी करनाराम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 350 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज करने के निर्देश पर मुखबिर से सूचना मिली की सुआवतो का गुड़ा में एक घर में अवैध रूप से गांजा पड़ा हुआ है। 

जिस पर पुलिस मुखबिर की निशानदेही के हिसाब से घर के समीप पहुंची तो युवक को भनक लगते ही युवक भागने लगा जिस पर पुलिस ने घेरा देकर आरोपी को धर दबोचा और घर की तलाशी के दौरान घर से करीब 4 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। 

आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर लाल पिता कालू लाल मेघवाल बताया जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर व माल को जप्त कर सायरा थाने लाया गया जहां एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी करनाराम, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र , रुपाराम, ओम प्रकाश, सुखदेव व विशाल मौजूद रहे।