सुभाष नगर में अलसुबह हुई चाकूबाजी की घटना
घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि आरोपी को लिया हिरासत में
Jan 16, 2025, 16:02 IST
उदयपुर 16 जनवरी 2025 । शहर के भूपालपूरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में अल सुबह हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया।
बताया जा रहा है की रावजी का हाटा निवासी उदित ओदीच्य ने सुभाष नगर स्थित प्रताप सिंह के घर जाकर हंगामा कर दिया। हंगामे को सुन जब वहाँ रह रहे किराएदार हरीश बुनकर ने उसे समझाने का प्रयास की तो उदित ने उसी पर चाकू से हमला कर दिया और घायल कर दिया। इस बीच उदित को भी चोटें आई।
उसके बाद दोनों को महाराणा भूपाल चिकत्सालय में भर्ती करवाया। हालाकि दोनों का उपचार कर उनको छुट्टी दे दी गई और पुलिस ने उदित को हिरासत में ले लिया।