दो स्थानों से 127 बोतल विदेश निर्मित विदेशी मदिरा बरामद
आबकारी निरोधक दल ने किया डिकॉय आपरेशन
उदयपुर में पहली बार बड़ी मात्रा में विदेश निर्मित विदेशी मदिरा बरामद की गई
उदयपुर, 13 अगस्त 2021। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी निरोधक दल ने बड़ी कामयाबी हासिल की। उदयपुर में पहली बार बड़ी मात्रा में विदेश निर्मित विदेशी मदिरा बरामद की गई।
दल के प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में प्रहराधिकारी नाथूसिंह व आबकारी जाप्ते की ओर से मल्लाहतलाई क्षेत्र में हरिदास जी की मगरी एवं न्यू फ्लोरा कॉम्पलेक्स में एक गोदाम में कार्रवाई की गई। जैन ने बताया कि हरिदास जी की मगरी में डिकॉय ऑपरेशन करते हुए अमृतसर निवासी अमृतपाल से विदेश निर्मिति विदेशी ब्रांड जेगर मेस्टर की 12 बोतल व बेलिज की 2 बोतल जब्त की गई।
इसके अलावा न्यू फ्लोरा कॉम्पलेक्स क्षेत्र में एक गोदाम से रामनवल नाम के अभियुक्त के कब्जे से 14 गत्ता कार्टन में रखी 113 बोतल विदेश निर्मित विदेशी मदिरा बरामद की गई। इनमें 11 बोतल चिवास रीगल, 12 बोतल सिरोक वोडका, 24 बोतल जेगर मेस्टर, 17 बोतल टेंकरे, 6-6 बोतल सिवाम रीगल गोल्ड, गोल्ड लेबल रिजर्व व मंकी मोल्डर, 5-5 बोतल रोकू जीन, वेलवेडेर, द बोरेनिस्ट ड्राईजीन, एबसेल्यूट वोडका व ब्लेक लेबल, 4 बोतल ग्रेगुज व 2 बोतल मेगेलन स्कॉच शामिल हैं। इनमें से कुछ ब्रांड आरएसबीसीएल से वर्ष 2021-22 के लिए अनुमोदित भी नहीं है।
जैन ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान आबकारी जाप्ता जमादार भगवत सिंह, राजकुमार यादव, सिपाही शिवाराम, बालकिशन, जग्गासिंह, दिलदार खान, धर्मेन्द्र एवं होमगार्ड्स जाप्ता पुष्पा, जितेन्द्र, चेतन, विजय व सुरेश शामिल रहे।