×

होटल से संदिग्ध 13 युवतियों और 9 युवकों को डिटेन किया

दवा कंपनी के सेमिनार के नाम पर युवतियों को उदयपुर बुलाया गया

 

उदयपुर 3 सितंबर 2024। शहर के सुखेर थाना पुलिस ने सोमवार रात को एक होटल से संदिग्ध 13 युवतियों और 9 युवकों को डिटेन किया। युवतियों को इवेंट में काम और डांस करने के बहाने बुलाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवतियों को देहव्यापार के लिए  बुलाया गया था। 

डीएसपी कैलाशचंद्र ने बताया कि डीएसटी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरटीओ के पास स्थित एक होटल में संदिग्ध युवक-युवतिया है। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस ने अरावली होटल में दबिश देकर 13 युवतियों और 9 युवकों को डिटेन किया। 

डीएसपी कैलाशचंद्र ने बताया कि होटल में किसी एक दवा कंपनी के सेमिनार के नाम पर युवतियों को उदयपुर बुलाया गया। जहां इन्हें इवेंट का काम कराने के बहाने देह व्यापार में लिप्त किया जा सकता था। लेकिन समय रहते सूचना मिलते ही सभी युवक युवतियों को डिटेन किया गया। साथ ही मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है ।