×

शादी का झांसा देकर 15 लाख हड़पे

जीवनसाथी डॉट कॉम साईट पर हुई थी मुलाकात

 
धोखे से युवती का पासपोर्ट भी पर्स से चुरा कर अपने पास रख लिया

उदयपुर 24 अगस्त 2021 सूरजपोल थाना पुलिस ने युवती को मैट्रिमोनियल साईट पर मुलाकात कर शादी का झांसा देकर 15 लाख हड़पने वाले एक पहले से शादीशुदा अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 

हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने किशन अचनानी पुत्र लालचंद अचनानी निवासी 40 गौतम नगर अलकापुरी बड़ौदा गुजरात को गिरफ्तार कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है। 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने दरअसल वर्ष 2016 में जीवनसाथी डॉट कॉम नामक मैट्रिमोनियल साईट पर किशन अचनानी से सम्पर्क हुआ था। किशन ने युवती को बताया की वह बिल्डर है और उसका जापान की कम्पनी के साथ बहुत बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है। प्रोजेक्ट सफल होने के बाद वह उनसे विवाह कर दुबई ले कर जायेगा। 

इस प्रकार युवती को झांसे में लेकर उसने कई बार युवती से अलग अलग मौके पर 15 लाख रूपये ऐंठ लिए। यहीं नहीं उसने धोखे से युवती का पासपोर्ट भी पर्स से चुरा कर अपने पास रख लिया और आगे पांच लाख की डिमांड करते हुए कहा वह पहले से शादीशुदा है और उनसे विवाह नहीं करेगा। और पैसे न मिलने पर धमकियाँ देने लगा।