{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh:साइबर फ्रॉड में लिप्त 150 मोबाइल नंबर कराए बंद

Chittorgarh ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-साइबर शील्ड अभियान के दौरान साइबर फ्रॉड करने में उपयोग में ले रहे करीब 150 मोबाइल नंबर कराए बंद

चित्तौड़गढ़, 14 जनवरी। जिले की साइबर सेल ने साइबर फ्रॉड में आरोपीयों द्वारा काम में लिए जा रहे मोबाइल नंबरों को बंद करवाया, जिसके तहत जिले के अलग अलग थानों में फ्रॉड में वाट्सअप में यूज किए 52 मोबाइल नंबर और फोन करके फ्रॉड किए 97 मोबाइल नंबरों को जिला साइबर सेल द्वारा बंद कराए गए है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले की साइबर सेल टीम द्वारा आम लोगों में साइबर क्राइम को रोकने व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साइबर क्राइम से जुड़े मोबाइल नंबरों को बंद करवाया जा रहा है ,पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर शील्ड अभियान के तहत जिले की साइबर सेल द्वारा जिले के अलग अलग थाना सर्किल में हुए साइबर फ्रॉड में आरोपीयों द्वारा काम में लिए जा रहे मोबाइल नंबरों को बंद करवाया गया। जिसके तहत जिले के अलग अलग थानों में फ्रॉड में वाट्सअप में यूज किए 52 मोबाइल नंबर और फोन करके फ्रॉड किए 97 मोबाइल नंबरों को जिला साइबर सेल द्वारा बंद कराए गए है। 

सिलसिला लगातार जारी रहेगा तथा साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश, मनीष, कमलेश व श्रवण द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, थानों चौकी, हॉस्पिटल आदि स्थानों पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर लिखवाए गए है। आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराए या cybercrime.gov.in  पर तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए।

News-आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़, 14 जनवरी। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2025 को जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा की मोर्चरी पर प्रार्थी सुरेन्द्र सिह निवासी ढोरिया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा लडका जितेन्द्र सिंह दिनांक 6 जनवरी.2025 को खाना खाने के लिये भैरू नाथ होटल ढोरिया पर गया। जहाँ पर राधेश्याम  व कैलाश मेघवाल निवासीयान ढोरीया सहित 7-8 व्यक्तियो ने मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, उसके बाद मेरा लड़का जितेन्द्र सिंह घर पर आकर सो गया तब राधेश्याम  व कैलाश तथा 7-8 व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से मेरे घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, राधेश्याम व कैलाश मेघवाल ने धमकी दी कि सुबह चौराया पर आया तो गोली से मार डालेगे उनके हाथ में पिस्तोल थी और कहा कि कल ढोरिया में दिखाई दिये तो हम तेरे पर  केस दर्ज करवा कर पुरी जिन्दगी जेल मे सडायेगे फिर रात को मेरे लड़के जितेन्द्र ने पंखे पर लुगडी से लटकर आत्महत्या कर ली। वगैरा रिपोर्ट पर मृतक की लाश का पंचायत नामा तैयार किया जाकर चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा से मृतक जितेन्द्र सिंह की लाश का पी.एम. करवाया जाकर लाश वारीशान को सुपुर्द की गई। तथा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

दौराने अनुसंधान अभियुक्तगण 1. कैलाश मेघवाल पिता नारायण मेघवाल उम्र 32 साल  2. राधेश्याम पिला जयराज मेघवाल उम्र 29 साल दोनों निवासी ढोरीया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ के खिलाफ जुर्म प्रमाणीत पाया जाने से हर दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान ईमरोज दिनांक 14.जनवरी.2025 को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से दोनो अभियुक्तगण का न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत होने से सब जेल निम्बाहेडा में निरूद्ध करवाया गया।

News-नोट दुगने करने की धोखाधड़ी के मामले में 15 सालों से फरार आरोपी भीलवाड़ा से गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 14 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने केमिकल से नोट दुगने करने की जाल साझी कर रूपये हडप लेने के 15 साल पुराने धोखाधडी के मामले में वांछित आरोपी मेहबुब खां को भीलवाडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि विभिन्न प्रकरणो मे वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, विजय द्वारा आसूचना संकलन कर केमिकल से नोट दुगने करने की जालसाझी कर रूपये हडप लेने के धोखाधडी के मामले मे वांछित आरोपी भीलवाड़ा जिले के सांगानेरी गेट गुलनगरी थाना सुभाष नगर निवासी मेहबुब पुत्र मोहम्मद उमर रंगरेज को सांगानेरी गेट भीलवाड़ा  से गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर लाये। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना सुभाष नगर के कांस्टेबल रतनलाल बेरवा का भी योगदान रहा।

News-जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को 

चित्तौड़गढ़ 14 जनवरी। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक 16 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय के जनसुनवाई केंद्र में आयोजित होगी।

Newsराजकीय आई.टी.आई. चित्तौड़गढ़ में राष्टीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का शुभारम्भ

चित्तौड़गढ़ 14 जनवरी। राजकीय औ.प्र.सं. चित्तौड़गढ़ में युवा सप्ताह के दौरान व्यवसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का उदघाटन राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक (ऑपरेशन) आनन्द प्रकाश ने किया। उन्होने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। प्रत्येक कार्य को सिखने और उसका लगातार ध्यान पुर्वक प्रायोगिक अभ्यास करते हुए प्रत्येक व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन किया। 

उन्होने सभी को कुशल टैक्नीशियन बनकर स्वरोजगार के क्षेत्र में कुशल बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होने संस्थान के प्रत्येक व्यवसाय में जाकर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए जीब मॉडल का अवलोकन किया और प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास हेतु मार्ग दर्शन प्रदान किया। संस्थान में उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु स्थानीय विद्यालयो के कक्षा-8वी से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थिगण एवं आम नागरिक 18 जनवरी 2025 तक संस्थान समय प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित है।