कंटेनर में 18 टन अवैध नीम की गीली लकड़ियां जब्त
1.60 लाख रुपए कीमत की लकड़ियां गुजरात ले जा रहे थे, खेरवाड़़ा वन विभाग की कार्रवाई
उदयपुर 15 मई 2025। ज़िले के खेरवाड़ा वन विभाग की टीम बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 टन अवैध नीम की गीली लकड़ियों से भरा कंटेनर जब्त किया है। वहीं, आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद फ़जले रबी के निर्देशानुसार जवास नाका प्रभारी सोहनलाल और वन रक्षक दुष्यंत सिंह ने बुधवार देर रात खेरवाड़ा टोल प्लाजा स्थित नेशनल हाईवे-48 पर नाकाबंदी की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे कंटेनर को रुकवाया गया।
रुकवाने पर उसकी जांच की गई तो उसमें कंटेनर में 18 टन अवैध नीम की गीली लकड़ियां पाई गई। ड्राइवर पर इसके कोई वैध कागजात नहीं थे। लकड़ियों की बाजार कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है। अवैध नीम की गीली लकड़ियां कांकरोली से भरकर तस्करी करते हुए गुजरात ले जाई जा रही थी।
इस पर वन विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध नीम की गीली लकड़ियों से भरे कंटेनर को जब्त कर आरोपी चालक शौकीन पुत्र मोहम्मद हारून निवासी मेवात, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।