डीएसटी की कार्यवाही: अवैध शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार
सवीना थाना पुलिस और डीएसटी टीम की सफलता
Nov 26, 2021, 19:03 IST
उदयपुर 26 नवंबर 2021। जिले में अवैध शराब की सप्लाई पर डीएसटी टीम और सवीना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते अवैध शराब की तस्करी की वारदात को दिया अंजाम दिया। स्पेशल टीम ने सुचना के आधार पर सवीना पुलिस के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर प्रताप नगर की तरफ से आई कार को रोक कर तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार में अवैध शराब 17 पेटिया बरामद की गयी। बरामद शराब की पेटिया की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।
मामले में पूछताछ की गयी तो सामने आया की अभियुक्त डबोक इलाके से तीन ब्रांड की 17 पेटिया गुजरात ले जा रहे थे कार चालक पुरोहित की मादडी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गोर्वधन सिंह और पायड़ा निवासी राहुल पुत्र कैलाश चाँद राव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में डीटीएस के हैंड कांस्टेबल विक्रम सिंह, मनमोहन सिंह, उपेंद्र सिंह, फ़िरोज़ खान ने इस कार्यवाही को सफल बनाया।