{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए विक्रय करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 24 जनवरी 2025 । शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना हिरणमगरी की पुलिस ने यह कार्रवाई की।

15 अक्टूबर 2024 को थाना प्रतापनगर पुलिस ने अभियुक्त नारायण पिता फता निवासी नुरडा, थाना घासा, हाल नाकोडा नगर, थाना प्रतापनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 15.15 ग्राम अवैध एमडीएमए और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई। इस मामले में प्रकरण संख्या 606/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की गई थी।

इसके बाद, पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो अन्य अभियुक्तों, विनोद पिता शंकर निवासी चरमर, थाना कुराबड, उदयपुर और शेरसिंह पिता प्रतापसिंह निवासी सोलंकियों का बाड़ा, मेडता, थाना डबोक, उदयपुर, हाल भोईयो की पंचोली, थाना प्रतापनगर, उदयपुर को गिरफ्तार किया। इन दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।