{"vars":{"id": "74416:2859"}}

महिला अधिवक्ता की कारों में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

दो दिन की पुलिस रिमांड पर

 

उदयपुर 12 मई 2025। हिरणमगरी थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता के घर के बाहर खड़ी कारों में आग लगाने की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

प्रकरण थाना प्रतापनगर क्षेत्र का है, जहां अधिवक्ता श्रीमती नीता जैन निवासी आदर्शनगर दक्षिणी सुन्दरवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 और 8 मई की मध्यरात्रि को कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर खड़ी दो कारों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू और मिथुन माली उर्फ रामचंद्र ने अंजाम दिया।

पुलिस ने इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण संख्या 295/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना हिरणमगरी और थाना प्रतापनगर की संयुक्त टीम गठित की गई।

तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों संजय शर्मा निवासी दक्षिणी सुन्दरवास और मिथुन माली निवासी वर्धमान नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

फिलहाल दोनों आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी स्पष्ट की जा सके।