×

कोरोना वायरस की अफवाह फ़ैलाने पर 2 गिरफ्तार

डबोक थाना पुलिस  कार्यवाही
 
जिले के डबोक थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फ़ैला कर क्षेत्र में अशांति पैदा करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 
 

उदयपुर 28 अप्रैल 2020। जिले के डबोक थाना पुलिस ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अफवाह फ़ैला कर क्षेत्र में अशांति पैदा करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 

दरअसल प्रार्थी अनिल कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. धूणीमाता (मावली) ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 26.04.2020 को 08.30 बजे उन्हें सुचना मिली कि धूणीमाता पंचायत में  रा.उ.प्रा.वि’ बजाजनगर में जिन तीन व्यक्तियों को कोरेन्टाइन किया गया है, उनके कोरोना पॉजिटिव संबंधी अफवाह फैली है। जिसपर प्रधानाचार्य अनिल कुमार गुप्ता तुरन्त रा.उ.प्रा.वि. बजाजनगर पहुंचे एवं धूणीमाता ग्राम पंचायत के सरपंच नरेश से बातचीत की तो पता चला कि सीमेंट फेक्ट्री बजाज नगर निवासाी भैरु सिंह व गोपाल सिंह द्वारा ए.एन.एम. सरोज को टेलीफोन कर बताया, कि जो तीन व्यक्ति विद्यालय में कोरेन्टाइन है वो तीनो थामला निवासी पॉजिटिव के साथ यात्रा करके धूणीमाता पंचायत में दिनांक 25.04.2020 को आये थे और उनको मैने अपनी आंखो से थामला वाले कोरोना पॉजिटिव के साथ उतरते देखा है। अतः इनको यहां से हटाया जावे।

उक्त सूचना से आम जनता में भय उत्पन्न हो गया एवं कोरेन्टाइन किये गये परिवार के लोगो में भय व्याप्त हो गया। जिस पर डबोक पुलिस थाना की टीम द्वारा सूचना के आधार पर सीमेंट फैक्ट्री पहुँच उक्त दोनों अभियुक्तों सीमेंट फेक्ट्री बजाज नगर निवासाी भैरु सिंह पिता तख्त सिंह व गोपाल सिंह पिता भैरु सिंह के द्वारा अफवाह फैला कर क्षेत्र में अशांति पैदा करने व भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का उल्लंघन किया जाने से उक्त दोनों को गिरफतार कर धारा 188, 270, 505(1) भा.द.स व 54 आपदा प्रबन्धक अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।