{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार  

गोवर्धन विलास थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 

उदयपुर 7 मार्च 2025 । शहर की गोवर्धनविलास पुलिस ने मोबाइल शॉप से नगदी और मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को धर-दबोचा।  

चोरी की घटना ऐसे आई सामने  

23 फरवरी 2025 को पीड़ित अरुण जैन ने गोवर्धन विलास थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी स्मार्ट मोबाइल शॉप, सेक्टर 14 मैन रोड पर स्थित है। अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की जाली तोड़कर गल्ले से नगदी और पुराने मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  

दो शातिर चोर गिरफ्तार  

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. भावेश लौहार (21 वर्ष), निवासी गांव बोरी कुराबड़  2. मनीष पटेल (21 वर्ष) निवासी कच्छेर विकेला फला के रूप में हुई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से भावेश लौहार पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, चोरी और नकबजनी के आरोप शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि पूछताछ के दौरान इनसे अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।  

पुलिस ने दोनों आरोपियों का रिमांड प्राप्त कर लिया है और चोरी की गई नगदी और मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।