{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सोशल मीडिया पर उदयपुर की छवि खराब करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

अदालत में पेश कर सख्ती से पाबंद किया गया

 

उदयपुर 30 अप्रैल 2025। सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटन नगरी उदयपुर और मेवाड़ की छवि को खराब करने के प्रयास में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा एवं नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जीवेश भाटीया निवासी गायत्री नगर, थाना हिरणमगरी और उसका सहयोगी हुसैन झाडोल निवासी बोहरावाड़ी, थाना सलुंबर शामिल हैं। दोनों युवकों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर यह दिखाने का प्रयास किया कि उदयपुर अपराधों से ग्रस्त, असुरक्षित और राजस्थान का सबसे खतरनाक शहर है।  

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे बैचने के लिए वीडियो में शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को खून के धब्बों से चिह्नित कर यह संदेश फैलाने की कोशिश की कि उदयपुर में हत्या, डकैती, बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपने निजी व्यापारिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए उदयपुर की विश्वविख्यात शांति, सांस्कृतिक गरिमा और पर्यटन उद्योग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।

थानाधिकारी आदर्श कुमार थाना भूपालपुरा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को निरोधात्मक रूप से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर सख्ती से पाबंद किया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन महत्व और सामाजिक सौहार्द को बदनाम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी किसी भी गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।